नई दिल्ली, 22 अप्रैल: आज के डिजिटल युग में जहाँ बच्चे ऑनलाइन कंटेंट से जुड़े रहते हैं, वहीं एक नन्हा सितारा अपनी अलग पहचान बना रहा है। हम बात कर रहे हैं बाल अभिनेता धन तेजस की, जो अपनी दमदार आवाज़ और अंदाज़ से बच्चों के बीच बेहद लोकप्रिय हो चुके हैं। उनकी एनिमेटेड सुपरहीरो सीरीज़ ‘सुपर बॉय धन तेजस’ को देशभर में भरपूर प्यार मिल रहा है।

हमने धन तेजस से खास बातचीत की, जिसमें उन्होंने अपनी एक्टिंग जर्नी, स्कूल और सपनों के बारे में खुलकर बताया।

प्रश्न: एक्टिंग का शौक कैसे शुरू हुआ?
धन तेजस: मैं बहुत छोटा था जब मैंने पहली बार एक्टिंग करना शुरू किया। मैं शीशे के सामने खड़ा होकर डायलॉग्स बोलता था और एक्शन करता था। मम्मी-पापा ने देखा और कहा कि मुझे कैमरे के सामने होना चाहिए।

प्रश्न: ‘सुपर बॉय धन तेजस’ के बारे में कुछ बताइए।
धन तेजस: यह एक एनिमेटेड सीरीज़ है जिसमें मैं एक सुपरहीरो बना हूं। वो बच्चों की मदद करता है, बुराई से लड़ता है और सबको सिखाता है कि सच्चाई और बहादुरी कितनी ज़रूरी है। मुझे ये किरदार बहुत पसंद है!

प्रश्न: पढ़ाई और एक्टिंग में कैसे बैलेंस करते हैं?
धन तेजस: मैं पहले स्कूल और होमवर्क करता हूँ, उसके बाद शूटिंग करता हूँ। मम्मी-पापा और मेरे टीचर्स बहुत सपोर्ट करते हैं।

प्रश्न: आपके पसंदीदा एक्टर कौन हैं?
धन तेजस: मुझे ऋतिक रोशन बहुत पसंद हैं। उनका डांस, एक्शन और स्टाइल मुझे बहुत अच्छा लगता है। और हाँ, स्पाइडर-मैन मेरा ऑलटाइम फेवरेट है!

प्रश्न: भविष्य में क्या करना चाहते हैं?
धन तेजस: मैं एक बड़ी फिल्म में सुपरहीरो बनना चाहता हूँ जिसमें मैं उड़ सकूं, पावरफुल स्टंट करूं और दुनिया को बचाऊं!

प्रश्न: अपने फैंस के लिए क्या संदेश देना चाहेंगे?
धन तेजस: आप सभी का बहुत धन्यवाद कि आपने मेरी सीरीज़ ‘सुपर बॉय धन तेजस’ को इतना प्यार दिया। हमेशा मेहनत करो, सच्चाई के रास्ते पर चलो और कभी हार मत मानो!

धन तेजस की मासूमियत और आत्मविश्वास दोनों ही इस बात का संकेत हैं कि आने वाले समय में यह नन्हा सुपरस्टार और भी ऊंचाइयाँ छुएगा। उनकी एनिमेटेड सीरीज़ बच्चों को न सिर्फ मनोरंजन देती है, बल्कि सकारात्मक सोच और अच्छाई की प्रेरणा भी देती है। ‎